उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT का दीक्षांत समारोह: उत्तरकाशी के सुधांशु को मिलेगा डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल - uttarakhand NIT

उत्तरकाशी के मेधावी छात्र सुधांशु भंडारी का नाम डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल के चुना गया है. छात्र को ये सम्मान NIT के दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा.

directs gold medal award
छात्र को मिलेगा डायरेक्ट्स गोल्ड मेडल

By

Published : Aug 24, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 1:06 PM IST

श्रीनगर:एनआईटी की सीनेट की ओर से एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए सूची जारी की गई है. साल 2015-19 के बीटेक के छात्र टॉपर सुधांशु का चयन इस अवॉर्ड के लिए किया गया है. छात्र को एनआईटी प्रशासन ने पत्र भी भेजा है.

उत्तरकाशी के सुधांशु को मिलेगा डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

एनआईटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी के छात्र सुधांशु भंडारी को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल मिलेगा. जिले के दूरस्थ मोरी निवासी सुधांशु भंडारी ने सिविल इंजीनियरिंग में 9.87 सीजीपीए (Cumulative Grade Point Average) हासिल कर संस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके लिए उनका चयन डाइरेक्टर्स गोल्ड मेडल और सिविल इंजीनियरिंग में डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल के लिए हुआ है. एनआईटी के मुताबिक टॉपर सुधांशु को ये गोल्ड मेडल दीक्षांत समारोह में दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: संदिग्ध आतंकी यूसुफ की मां बोलीं- बच्चे ने गलती की, अपराध नहीं

मेधावी सुधांशु ने बताया कि उनकी माता राजकीय प्राथमिक केंद्र मोरी में स्वास्थ्य सेविका के पद पर तैनात हैं. इससे पहले उन्होंने हाईस्कूल की मेरिट में भी अपना नाम दर्ज कराया था.

Last Updated : Aug 24, 2020, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details