पौड़ी: नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के तीसरे दिन कयाकिंग का सफल ट्रायल किया गया, जो कि नयार नदी के बिलखेत में किया गया. इस दौरान के बीएसएफ के 4 जवानों सहित 20 लोगों ने कयाकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.
इस मौके पर जवानों ने स्थानीय लोगों को कयाकिंग के गुर सिखाए. बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट दिनेश चौहान ने बताया कि नयार नदी में कयाकिंग का ट्रायल सफल रहा है. बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों को कयाकिंग की बारीकियां सिखाई. वहीं, पर्यटकों को इस तरह के खेल बेहद पसंद आते हैं. स्थानीय लोगों को भी इसके लिये पहल करनी चाहिए. जिससे उनको अच्छा रोजगार मिल सके.