उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल: स्थानीय युवाओं को BSF के जवानों ने सिखाए कयाकिंग के गुर - नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में कयाकिंग का सफल ट्रायल

इस फेस्टिवल का उद्देश्य पौड़ी जिले को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना है. ताकि पर्यटक यहां का रुख करें और यहां के स्थानीय युवाओं को घर पर ही रोजगार मिल सके.

Nayar Valley Adventure Festival news
नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल

By

Published : Nov 21, 2020, 5:32 PM IST

पौड़ी: नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल के तीसरे दिन कयाकिंग का सफल ट्रायल किया गया, जो कि नयार नदी के बिलखेत में किया गया. इस दौरान के बीएसएफ के 4 जवानों सहित 20 लोगों ने कयाकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.

कयाकिंग का सफल ट्रायल.

इस मौके पर जवानों ने स्थानीय लोगों को कयाकिंग के गुर सिखाए. बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट दिनेश चौहान ने बताया कि नयार नदी में कयाकिंग का ट्रायल सफल रहा है. बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों को कयाकिंग की बारीकियां सिखाई. वहीं, पर्यटकों को इस तरह के खेल बेहद पसंद आते हैं. स्थानीय लोगों को भी इसके लिये पहल करनी चाहिए. जिससे उनको अच्छा रोजगार मिल सके.

पढ़ें-आपकी गाढ़ी कमाई पर हैकरों की नजर, CYBER ठगी से ऐसे बचें

बता दें कि पौड़ी जिले के सतपुली में जिला प्रशासन ने 19 से 22 नवंबर से चार दिवसीय नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया है. इस फेस्टिवल का उद्देश्य पौड़ी जिले को पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करना है. ताकि पर्यटक यहां का रुख करें और यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details