उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले सेना में दिखाया दम, अब पुलिस में लहराया परचम, जल्द सम्मानित होंगे सब इंस्पेक्टर रणवीर रमोला

सब इंस्पेक्टर रणवीर रमोला ने को सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा. 15 अगस्त को उन्हें सम्मानित किया जाएगा. कोतवाली श्रीनगर के बाजार चौकी प्रभारी एसआई रणवीर रमोला मूल रुप से कखवाड़ी गांव, चंबा टिहरी के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
जल्द सम्मानित होंगे सब इंस्पेक्टर रणवीर रमोला

By

Published : Aug 10, 2023, 4:24 PM IST

श्रीनगर: कोतवाली श्रीनगर बाजार चौकी प्रभारी एसआई रणवीर रमोला सेना में रहते हुए देश की सरहदों पर उत्कृष्ट काम करते रहे. पुलिस सेवा में बेहतर पुलिसिंग के लिए उन्हें विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा. रमोला को यह सम्मान आगामी स्वतंत्रता दिवस पर प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा कोतवाली श्रीनगर के एसआई वेद प्रकाश और कोतवाली कोटद्वार के कांस्टेबल अमरजीत को भी सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

उत्तराखंड पुलिस विभाग में सेवारत अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर सेवा के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक, उत्कृष्ट एवं विशिष्ट सराहनीय सेवा सम्मान की घोषणा हो गई है. जनपद पौड़ी से विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान के लिए तीन अधिकारी-कर्मचारियों को चुना गया है. इनमें दो अधिकारी कोतवाली श्रीनगर में सेवारत हैं, जबकि एक जवान कोतवाली कोटद्वार में तैनात है. विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान के लिए चयनित कोतवाली श्रीनगर के बाजार चौकी प्रभारी एसआई रणवीर रमोला मूल रुप से कखवाड़ी गांव, चंबा टिहरी के रहने वाले हैं.

पढ़ें-रिलीज से पहले विवादों में OMG 2, भड़के हरिद्वार के साधु-संत, फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग

कोतवाली श्रीनगर बाजार चौकी प्रभारी एसआई रणवीर रमोला वर्ष 1989 में भारतीय सेना की महार रेजीमेंट में भर्ती हुए. सेना में रहते हुए रमोला जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उड़ी, श्रीनगर में सेवारत रहे. वे यूएन की शांति सेना का हिस्सा भी रहे. वर्ष 2008 को सेना से सेवानिवृत्त हुए. वर्ष 2009-10 में उत्तराखंड पुलिस की उप निरीक्षक सीधी भर्ती में चयनित हुए. इस दौरान वह देहरादून, श्रीनगर, लक्ष्मणझूला सहित विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत रहे. वह नीलकंठ चौकी प्रभारी, एसएसआई श्रीनगर की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. बाजार चौकी प्रभारी रमोला को कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा व विभिन्न घटनाओं के खुलासों में अहम भूमिका निभाने पर बेहतर पुलिसिंग में विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान के लिए चयनित किया गया. इसके अलावा कोतवाली श्रीनगर में ही सेवारत एसआई वेद प्रकाश, कोतवाली कोटद्वार के कांस्टेबल अमरजीत को चारधाम यात्रा व कांवड़ यात्रा में विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details