उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संकरे रास्ते पर जोखिम में जान, वीडियो हुआ वायरल

श्रीनगर के पास तोताघाटी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक चालक ट्रक को बेहद संकरे रास्ते से ले जा रहा है. जरा सी चूक ड्राइवर के लिए जानलेवा बन सकती थी.

srinagar
ट्रक स्टंट वीडियो वायरल.

By

Published : Jul 8, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 12:02 PM IST

श्रीनगर: तोताघाटी का एक वीडियो आजकल तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक संकरे रास्ते से 8 टायरों वाला ट्रक निकालने की कोशिश की जा रही है. इस दिल दहलाने वाले वीडियो में ड्राइवर की एक चूक से ट्रक गहरी खाई में गिर सकता था. लेकिन ड्राइवर ट्रक को निकालने में सफल हो जाता है.

संकरी सड़क पर हादसे का डर.

पढ़ें-गुरुवार तक खुल जायेगा यमुनोत्री हाईवे, पुलिस और SDRF ने संभाला मोर्चा

इन दिनों चारधाम सड़क परियोजना का कार्य ऋषिकेश से लेकर बदरीनाथ तक बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है. तोताघाटी में भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इसके चलते इन दिनों सड़क और भी पतली हो गयी है. बड़े वाहनों का इन रास्तों पर चलना एक चुनौती बन गया है.

इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वाहनों का रूट भी डाइवर्ट कर दिया है. अब भारी वाहन मलेथा-टिहरी नरेंद्र नगर होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे. साथ ही रात के 8 बजे से सुबह 5 बजे तक एनएच 58 पर वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित की गयी है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details