पौड़ी: जिले में लगातार गिरते शैक्षणिक ग्राफ को सुधारने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई कवायद शुरु की है. इसके तहत अब छात्रों को ई-लर्निंग के जरिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा दी जाएगी. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है इससे शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा. वहीं, मामले को लेकर शिक्षा विभाग से सूची मांगी गई है.
बता दें कि, सूबे में लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है. जिसके कारण शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है. मामले को लेकर अभिभावक समय-समय पर इसका विरोध भी करते आ रहे हैं, लेकिन अब जिलाधिकारी के प्रयासों से जल्द ही जनपद में चल रही शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा. साथ ही ई-लर्निंग की मदद से अच्छी शिक्षा भी दी जाएगी.