पौड़ी: जनपद में बीते 9 जनवरी को हुई तेज बारिश और बर्फबारी में अधिकतर रास्ते बंद हो गए थे. जिसके चलते हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर के छात्र परीक्षाएं नहीं दे सके थे.
पौड़ी परिसर में के छात्र मोहित ने बताया कि बीते 9 जनवरी को हुई तेज बारिश और बर्फबारी के चलते अधिकांश सड़कें बंद हो गई थीं. जिस कारण छात्र-छात्राएं वाहन न मिलने के कारण विश्वविद्यालय पहुंचने में असमर्थ थे. साथ ही समय से न पहुंचने पर परीक्षा नहीं दे सके. आज छात्रों ने परिसर निदेशक से मुलाकात कर उनसे दोबारा परीक्षा करवाने का आग्रह किया है. जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो सके.