उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में CUET से पहले छात्र परेशान, जानिए क्या है वजह - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) सहित पूरे देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस सत्र में यूजी एवं पीजी में प्रवेश सीयूईटी (Central Universities Entrance Test) के जरिये किये जाने हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर में इस परीक्षा के आयोजन के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं.

Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि

By

Published : Jul 16, 2022, 12:09 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:28 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) सहित पूरे देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस सत्र में यूजी एवं पीजी में प्रवेश सीयूईटी के जरिये किये जाने हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर में इस परीक्षा के आयोजन के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं. पहला स्लॉट जुलाई माह तथा दूसरे स्लॉट की परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी. गढ़वाल केंद्रीय विवि के अधिकारियों की मानें तो प्रवेश के लिए दूसरे स्लॉट यानी अगस्त माह में ये प्रवेश परीक्षा होनी है.

केंद्रीय विवि में प्रवेश के लिए विकल्प देने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए गए हैं. लेकिन अभी यह प्रवेश पत्र प्रोविजनल बताए जा रहे हैं. इन प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्र वाले शहर का नाम व परीक्षा तिथि अंकित है, लेकिन परीक्षा केंद्र का उल्लेख इसमें नहीं किया गया है. जिसके कारण छात्रों को असमंजस के दौर से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि अभी परीक्षा केंद्र को लेकर गढ़वाल विवि को भी जानकारी नहीं है.

पढ़ें-90 कॉलेजों में परीक्षा पोर्टल खोलने को मिली हरी झंडी, 11 शिक्षकों को मिली पदोन्नति

दूसरे स्लॉट यानी अगस्त माह में होने वाली सीयूईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से उसी दौरान परीक्षा केंद्र व अनुक्रमांक प्रवेश पत्र में अंकित किए जाएंगे. इसके लिए छात्रों को एनटीए की वेबसाइट को बराबर सर्च करते रहने की आवश्यकता है. बताया जा रहा है कि एनटीए की ओर से उत्तराखंड में 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने प्रस्तावित हैं. ये 11 सेंटर हैं- अल्मोड़ा, नई टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, श्रीनगर, हल्द्वानी, नैनीताल, पंतनगर, रुड़की, उधमसिंह नगर.

पढ़ें-भड़के गढ़वाल विवि के कर्मचारियों ने किया कुलसचिव का घेराव, रखी ये मांगें

नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल ने कहा कि यह प्रवेश पत्र प्रोविजनल हैं. जल्द ही एनटीए द्वारा परीक्षा केंद्र व अनुक्रमांक वाले प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाउनलोड किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जो प्रवेश पत्र अभी छात्रों को मिले हैं वे प्रारंभिक हैं. जल्द नए प्रवेश पत्र भी सीयूईटी द्वारा जारी किए जाएंगे जिसमें शहरों के नाम सहित सेंटरों का नाम भी दिया जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details