श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) सहित पूरे देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इस सत्र में यूजी एवं पीजी में प्रवेश सीयूईटी के जरिये किये जाने हैं. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने देश भर में इस परीक्षा के आयोजन के लिए अलग-अलग स्लॉट दिए हैं. पहला स्लॉट जुलाई माह तथा दूसरे स्लॉट की परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी. गढ़वाल केंद्रीय विवि के अधिकारियों की मानें तो प्रवेश के लिए दूसरे स्लॉट यानी अगस्त माह में ये प्रवेश परीक्षा होनी है.
केंद्रीय विवि में प्रवेश के लिए विकल्प देने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट पर डाउनलोड कर दिए गए हैं. लेकिन अभी यह प्रवेश पत्र प्रोविजनल बताए जा रहे हैं. इन प्रवेश पत्रों में परीक्षा केंद्र वाले शहर का नाम व परीक्षा तिथि अंकित है, लेकिन परीक्षा केंद्र का उल्लेख इसमें नहीं किया गया है. जिसके कारण छात्रों को असमंजस के दौर से गुजरना पड़ रहा है. हालांकि अभी परीक्षा केंद्र को लेकर गढ़वाल विवि को भी जानकारी नहीं है.
पढ़ें-90 कॉलेजों में परीक्षा पोर्टल खोलने को मिली हरी झंडी, 11 शिक्षकों को मिली पदोन्नति