उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि में होंगे छात्रसंघ चुनाव, आरसी डिमरी बने चुनाव अधिकारी

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय(Garhwal Central University) में छात्र संघ चुनाव(student union election in garhwal university) होंगे. छात्रसंघ चुनाव के लिए विश्वविद्यालय ने चुनाव अधिकारी (University made election officer) बना दिया है. प्रो आरसी डिमरी को चुनाव अधिकारी (Election Officer to Prof RC Dimri) बनाया गया है.

Etv Bharat
गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में होंगे छात्र संघ चुनाव

By

Published : Oct 16, 2022, 4:45 PM IST

श्रीनगर: छात्रों की मांग के बाद गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Garhwal Central University) में इस शैक्षणिक सत्र में चुनाव करवाये जाएंगे. इस सम्बंध में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में चुनाव अधिकारी (student union election in garhwal university) बना दिया गया है. विवि ने सत्र 2022-23 के लिये प्रो आरसी डिमरी को चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रो आरसी डिमरी (Election Officer to Prof RC Dimri) के नेतृत्व में गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होंगे.

बता दें पिछले दो सालों से गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कोरोना के कारण छात्र संघ चुनाव नहीं हो सके थे. इस वर्ष जैसे ही नया सत्र शुरू हुआ तो छात्रों की तरफ से चुनाव करवाने की मांग उठने लगी. छात्रों ने इस सम्बंध में विवि में आंदोलन भी किया. चुनाव करवाने को लेकर विवि ने हाई पावर कमेटी बनाई. इस सत्र में चुनाव करवाने की बात विवि से कही. इस सम्बंध में विवि ने आदेश जारी करते हुए प्रो आरसी डिमरी को चुनाव अधिकारी बना दिया गया है.

पढे़ं-केदारनाथ में हेली सेवाओं की मनमानी से यात्री परेशान, विधायक शैलारानी रावत ने लगाए गंभीर आरोप

चुनाव अधिकारी बनाये जाने के बाद अब विवि में सोमवार से छात्र चुनावी रंग में रंगने लगेंगे. छात्रों का कहना है कि विवि में चुनाव होना लोकतंत्र की जीत है. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में ही लोकतांत्रिक ठंग से चुनाव करवाये जाते हैं. इससे छात्रों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details