श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एग्जामिनेशन फॉर्म भरने को लेकर छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों का कहना है कि पर्वतीय क्षेत्रों में इंटरनेट ना होने की वजह से वो ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते, जिससे यहां के छात्र परीक्षाएं देने से वंचित रह जाएंगे. वहीं, छात्रों ने इस बात को भी लेकर नाराजगी व्यक्त की है कि विवि की कुलपति छात्रों से नहीं मिल रही हैं और न ही उन्हें के उनके कार्यालय में ही जाने दिया जा रहा है.
वर्तमान में देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन किया गया है, जिसके कारण अभीतक प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद थे, जिसका असर छात्रों की पढ़ाई पर साफ तौर पर पड़ा है. उधर, गढ़वाल विवि में पढ़ने वाले करीब 75 हजार छात्रों को परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है, लेकिन नेट कनेक्टिविटी न होने की वजह से याहां के छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाएं हैं, जिसको लेकर छात्रों ने अपना विरोध दर्ज कराया है. ऐसे में छात्र विवि छात्र संघ पदाधिकारी के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए हैं.