उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड में स्कूल पहुंचे नौनिहाल, स्कूल प्रशासन बोला- दी गई थी छुट्टी की जानकारी - उत्तराखंड न्यूज

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी. जिसके मद्देनजर पौड़ी जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को छुट्टी करने की आदेश दिए थे.

school

By

Published : Feb 7, 2019, 10:51 PM IST

पौड़ी: जानकारी के अभाव में नौनिहाल गुरुवार को सुबह कड़ाके की सर्दी में स्कूल पहुंचे, लेकिन स्कूल पहुंचने पर छात्रों को पता चला की आज तो अवकाश है. जिसके बाद सभी बच्चे अपने घर लौट गए. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अधिकतर लोगों तक स्कूल में छुट्टी होने की जानकारी पहुंचा दी थी कि जिला प्रशासन की ओर से 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है.

पढ़ें-प्रयागराज कुंभ में इस बाबा के साथ सेल्फी लेने वालों की मची होड़, जानिए क्या है वजह?

मौसम विभाग ने गुरुवार को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी. जिसके मद्देनजर पौड़ी जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को छुट्टी करने की आदेश दिए थे. शिक्षकों और कर्मचारियों को रोज की तरह स्कूल पहुंचने के आदेश दिए गए थे, लेकिन पौड़ी के केंद्रीय विद्यालय कड़ाके की सर्दी में छात्र स्कूल पहुंचे.

school

अभिभावकों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिसके चलते उनको अपने बच्चों को तेज बारिश में स्कूल भेजना पड़ा. वहीं स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अधिकतर लोगों तक स्कूल में छुट्टी होने की जानकारी पहुंचा दी थी.12वीं के जिन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी केवल उन्हीं को स्कूल आना था.

पढ़ें-SSP ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, दिए ये सख्त दिशा-निर्देश

केंद्रीय विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने इस जानकारी को अधिक से अधिक अभिभावकों तक पहुंचा दिया था, लेकिन दूर दराज से आने वाले कुछ बच्चे स्कूल पहुंच गए थे. जिसके चलते उनको कक्षाओं में बैठाना पड़ा. वहीं 12वीं कक्षा के प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी. इसलिए मात्र उन्हीं को आज विद्यालय में बुलाया गया था. प्रयोगात्मक परीक्षा लेने के लिए रुड़की से शिक्षक आए हैं और इस परीक्षा को स्थगित भी नहीं किया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details