पौड़ी: देश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए और आरोपियों को सीधे फांसी की सजा देने की मांग अब तेज होती दिखी दे रही है. इसी कड़ी में बुधवार को पौड़ी के कुछ छात्रों ने एक मुहिम की शुरुआत की है. जिसमें वह सभी स्कूलों और कॉलेजों में जाकर छात्राओं से हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. जिसके बाद इस हस्ताक्षर वाले पत्र को प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा.
वहीं, छात्राओं का कहना है कि वह दुष्कर्म के आरोपियों को तुरंत फांसी की मांग करती है. इसका प्रधानमंत्री मोदी को भी जल्द संज्ञान लेना चाहिए अन्यथा भी छात्राएं सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगी. वहीं, छात्राओं का कहना है कि जबतक देश में दुष्कर्म आरोपियों को कड़ी सजा फांसी नहीं सुनाई जाएगी, तब तक इन दरिंदों के हौसले इसी तरह बुलंद होते रहेंगे.