उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में फीस माफी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन - Corona lockdown

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ के छात्रों ने विवि गेट के समीप प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख़्तिया पकड़ी हुई थी. छात्रों की मांग है कि विवि छात्रों की फीस माफ करे.

Srinagar
फीस माफी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 9, 2020, 9:43 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के छात्र संगठन ऑल इंडिया डीएसओ के छात्रों ने विवि गेट के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख़्तिया पकड़ी हुई थी. छात्रों की मांग है कि विवि छात्रों की फीस माफ करे, ऐसा ना किए जाने पर छात्र-छात्राओं ने विवि को उग्र आंदोनल की चेतावनी भी दी है.

बता दें, छात्रों ने मंगलवार को गढ़वाल विवि के मुख्य गेट पर उग्र प्रदर्शन किया. छात्रों ने गढ़वाल विवि प्रशासन से यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार फीस माफी की मांग की. छात्रों का कहना था कि इस समय उनके परिजनों की आर्थिकी बहुत खराब है, जिस कारण अधिकांश छात्र विवि की फीस नहीं दे पा रहे हैं, छात्रों ने फीस माफी के लिए उपजिलाधिकारी सहित सिविल जज श्रीनगर को भी ज्ञापन भेजा है.

फीस माफी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

पढ़े-पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाईकोर्ट ने दिया झटका, कहा- जल्द जमा कराएं किराया और भत्ता

वहीं, छात्रों ने ज्ञापन में मांग की है की विवि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का उल्लंघन कर रहा है, जिस पर विवि के प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. छात्र-छात्राओं ने मांगें ना माने जाने पर विवि प्रसासन को आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details