श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwanti Nandan Garhwal University) में छात्र संघ चुनाव और कर्मचारियों के आंदोलन के चलते विवि ने पुलिस प्रशासन से पीएससी की मांग की है. इस संबंध में गढ़वाल विवि के कुलसचिव द्वारा एसएसपी पौड़ी से बात भी की गई है. वहीं पीएसी की तैनाती को लेकर छात्रों ने विरोध जाहिर किया है. छात्रों का कहना है कि इसका विरोध किया जाएगा.
गढ़वाल केंद्रीय विवि में तैनात रहेगी पीएसी, छात्रों ने कहा हम आतंकवादी नहीं - hnb Central university
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemwanti Nandan Garhwal University) में पीएसी की तैनाती का छात्रों ने विरोध किया है. पीएससी लगाए जाने को लेकर गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि विवि छात्रों की तुलना आतंकवादियों से कर रहा है.
गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलसचिव (Registrar Garhwal University) अजय खंडूड़ी द्वारा बताया गया कि पीएससी लगाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन से बात की गई है. ऐसा छात्र संघ चुनाव और कर्मियों के आंदोलन को देखते हुए किया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी पीएससी तैनात रहती थी. फिर से तैनात करने को लेकर पुलिस प्रशासन से बात हुई है.
वहीं पीएससी लगाए जाने को लेकर गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि विवि छात्रों की तुलना आतंकवादियों से कर रहा है. इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस सम्बंध में छात्र अपना विरोध जाहिर करेंगे.