उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

HNB में छात्रों का प्रदर्शन, कुलपति कार्यालय के गेट पर जड़ा ताला - हेमवन्ती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय न्यूज

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरटीआई शुल्क में वृद्वि करते हुए फीस 600 रुपये कर दी, साथ ही समय से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जाने से छात्र नाराज हैं. जिसे लेकर छात्रों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया है.

HNB में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन.

By

Published : Aug 22, 2019, 6:22 PM IST

गढ़वाल:श्रीनगर स्थित हेमवन्ती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आरटीआई में बढ़ी फीस, प्रयोगशालाओं की कमी, समय पर रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने बिड़ला परिसर से होते हुए प्रशासनिक भवन तक जुलूस निकालकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

HNB में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन.

यह भी पढे़ं-देवभूमि में सातू-आठू पर्व की धूम, लोकगीतों पर जमकर थिरक रहे लोग

छात्र कुलपति से मिलने पहुंचे, लेकिन छात्रों के विरोध को देखते हुए कुलपति कार्यालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया. जिससे छात्र और भी भड़क गए और कुलपति कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 10 रुपये के आरटीआई शुल्क में वृद्वि करते हुए फीस 600 रुपये कर दी है.

छात्रों का ये भी कहना था कि लम्बे समय से विवि में परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित नहीं किए जा रहे हैं. जिससे छात्रों को एडमिशन लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी की अगर छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो वे आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details