उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बार काउंसिल में 9 साल से HNB विश्वविद्यालय ने नहीं जमा किया शुल्क, अधर में छात्रों का भविष्य - बार काउंसिल ऑफ इंडिया

एचएनबी विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के छात्रों ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को शुल्क जमा नहीं करने के मामले को लेकर परिसर निदेशक से इस समस्या का समाधान की मांग की है.

एचएनबी विश्वविद्यालय के छात्रों ने निदेशक से की समस्या के समाधान की मांग.

By

Published : Oct 30, 2019, 11:17 PM IST

पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने विधि की कक्षाओं के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया को शुल्क जमा नहीं किया था. जिससे पौड़ी और टिहरी के विधि विभाग के छात्रों का भविष्य खतरे में है. ऐसे में पौड़ी परिसर के छात्रों ने परिसर निदेशक से जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. वहीं, पौड़ी परिसर के निदेशक आरएस नेगी ने कहा कि जल्द ही इस मामले का समाधान कर लिया जाएगा.

एचएनबी विश्वविद्यालय के छात्रों ने निदेशक से की समस्या के समाधान की मांग.

दरअसल विश्वविद्यालय की ओर से हर साल बार काउंसिल ऑफ इंडिया को शुल्क जमा किया जाता है, लेकिन एचएनबी विश्वविद्यालय ने साल 2010 के बाद से शुल्क जमा नहीं किया है. जिस कारण विश्वविद्यालय के पास विधि के कक्षाओं के संचालन की अनुमति नहीं है.

पढ़ें:किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी

पौड़ी परिसर के विधि विभाग के छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की गलतियों का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. साथ ही छात्रों ने जल्द ही इस समस्या के समाधान की मांग की है. वहीं, जब इस मामले में रजिस्ट्रार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. जिस पर छात्रों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी ऐसे व्यक्तियों के हाथों में सौंपी गई है जिन्हें विभागों की जानकारी तक नहीं है.

वहीं, पौड़ी परिसर के निदेशक आरएस नेगी ने कहा कि बकाया शुल्क जमा कर दिया गया है. अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया की एक टीम दोनों परिसर का निरीक्षण करेगी. जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा, जोकि सभी को मान्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details