उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग की सुविधा न होने से लगता है जाम, छात्रों ने की निजात दिलाने की मांग - Parking problem in Srinagar

श्रीनगर में पार्किंग न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही छात्रों ने जल्द इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Nov 6, 2020, 7:18 PM IST

श्रीनगर:शहर में पार्किंग न होने के चलते लोग अपने वाहनों को रोड पर खड़ा कर देते हैं, जिससे नगर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर शुक्रवार को गढ़वाल विवि के छात्रों ने कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात कर जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है.

छात्रों ने की निजात दिलाने की मांग.

श्रीनगर में छोटे-बड़े वाहन पार्किंग न होने से एनएच-58 के किनारे लोग कहीं भी अपने वाहन खड़े कर देते हैं. साथ ही बाजार में खरीदारी करने आए लोग भी गोला बाजार, गणेश बाजार में वाहन खड़े करते हैं. जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है. इस दौरान राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समस्या के निदान के लिए गढ़वाल विवि के उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी, समाजिक कार्यकर्ता कार्तिकेय बहुगुणा के नेतृत्व में छात्रों ने कोतवाली मनोज रतूड़ी से मिलाकात कर समस्या से अवगत कराया.

पढ़ें:नेपाल के मानसिक रोगी को चाहिए था इलाज, भारत ने खोला झूला पुल

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बतााय कि पुलिस प्रशासन एक प्लान के जरिए इन समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहा है. जिससे लोगों को जाम से निजात मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details