उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि: फीस माफी को लेकर डीएसओ संगठन के छात्रों ने दिया धरना - corona lockdown

हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि में छात्र फीस माफी को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

garhwal
छात्र प्रदर्शन

By

Published : Jun 10, 2020, 8:55 PM IST

श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि में छात्रों का फीस माफी को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आल इंडिया डीएसओ संगठन के छात्रों ने विवि के मुख्य गेट पर आंदोलन शुरू कर दिया है. छात्रों की विवि प्रशासन से मांग है कि कोरोना वायरस के चलते छात्रों के परिजनों की आर्थिक स्थिति बेहाल है. जिससे छात्र विवि की फीस देने में असमर्थ हैं.

फीस माफी को लेकर धरने पर बैठे छात्र.

कोरोना वायरस ने पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य के साथ आर्थिकी पर भी गहरी चोट की है. दरअसल, विवि में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं. ऐसे में छात्र- छात्राओं का कहना है कि उनकी आर्थिकी कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है. हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि को एमएचआरडी द्वारा दिए गए आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि छात्रों पर फीस देने के लिए दवाब न बनाया जाए.

पढ़ें:IMA में अवॉर्ड सेरेमनी, 20 सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स को मिला सम्मान

बुधवार से डीएसओ छात्र संगठन के छात्र विवि के के मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए हैं. छात्रों की मांग है कि विवि उनसे इस साल की फीस ना ले. छात्रों का आरोप है कि फाइनल ईयर के छात्रों के अतरिक्त जब विवि सभी को प्रमोट कर रहा है तो विवि का फीस लेने का कोई औचित्य नहीं बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details