श्रीनगर: हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि में छात्रों का फीस माफी को लेकर विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आल इंडिया डीएसओ संगठन के छात्रों ने विवि के मुख्य गेट पर आंदोलन शुरू कर दिया है. छात्रों की विवि प्रशासन से मांग है कि कोरोना वायरस के चलते छात्रों के परिजनों की आर्थिक स्थिति बेहाल है. जिससे छात्र विवि की फीस देने में असमर्थ हैं.
कोरोना वायरस ने पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य के साथ आर्थिकी पर भी गहरी चोट की है. दरअसल, विवि में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र ग्रामीण परिवेश से आते हैं. ऐसे में छात्र- छात्राओं का कहना है कि उनकी आर्थिकी कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई है. हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि को एमएचआरडी द्वारा दिए गए आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि छात्रों पर फीस देने के लिए दवाब न बनाया जाए.