उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में होनहारों ने लहराया परचम, देखें किस टॉपर को मिले कितने अंक? - उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में होनहारों ने लहराया परचम

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. परीक्षा परिणामों में गोपेश्वर के 8, श्रीनगर के 8 और बागेश्वर के 15 छात्रों ने मेरिट में जगह पाई है. 12 वीं में चमोली के अशुंल की ने प्रदेशभर में दूसरी रैंक हासिल की है, जबकि उत्तराखंड में 2022 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद 87.05 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहा. वहीं, सीएम धामी ने टॉपरों को शुभकामनाएं दी हैं.

Students of different districts secured place in merit in Uttarakhand Board
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में होनहारों ने लहराया परचम

By

Published : Jun 6, 2022, 9:57 PM IST

श्रीनगर/चमोली/कोटद्वार/बागेश्वर:आज उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गये हैं. हाईस्कूल का रिजल्ट इस साल 77.47 प्रतिशत रहा, जबकि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 का का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा. टिहरी गढ़वाल के सुभाष इंटर कॉलेज थौलधार के छात्र मुकुल सिलस्वाल ने हाईस्कूल में टॉप किया है. वहीं, उत्तराखंड में 2022 की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जनपद 87.05 फीसदी रिजल्ट के साथ प्रथम स्थान पर रहा.

बागेश्वर के मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने हाईस्कूल में उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रबीना ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं. रबीना का प्रतिशत 98.40 रहा.उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दसवीं और बारहवीं की उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

पढ़ें-UK Board Result 2022: रिजल्ट में टिहरी का जलवा, पढ़ें टॉपर्स की कहानी

12 वीं में चमोली के अशुंल की ने हासिल की दूसरी रैंक: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर के 8 छात्रों ने मैरिट में जगह पाई है. सुबोध विद्या मंदिर में पढ़ने वाले इंटरमीडिएट में अंशुल बहगुणा ने उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट में ही विद्यालय के अमन बिष्ट ने 9वां, अभिषेक फर्सवाण ने 11वां आदित्य ने 20वां तथा अनुज गौड़ ने 24वां स्थान प्राप्त राज्य में 9वां, दिया पुरोहित ने 16वां तथा भूमि शाह ने 21वां स्थान प्राप्त किया.

श्रीनगर के 8 छात्रों ने मेरिट में बनाई जगह:परीक्षा परिणामों में श्रीनगर के आठ छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह पाई है. परीक्षा परिणाम आने पर छात्रों और शिक्षकों में काफी उत्साह देखने को मिला. नगर क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट के पवनेश मैठाणी ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 94.80 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 11 वां स्थान हासिल किया. इसी स्कूल के लोकेश नेगी ने 12 वीं 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 14 वां स्थान प्राप्त किया. मानसी बुटोला ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 24 वां स्थान हासिल किया.

सरस्वती विद्या मंदिर श्रीनगर के अभिषेक नेगी ने हाईस्कूल में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 16वां स्थान प्राप्त किया. भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूली की रिया भट्ट ने इंटर में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 15 वां स्थान हासिल किया. इसी स्कूल की कक्षा दसवीं की मेहुल खण्डूडी ने 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 23 वीं रैंक हासिल की. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मढ़ी चौरास के अभिनव ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट लिस्ट में 23वां स्थान प्राप्त किया. राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के सचिन सिंह गुसाई ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में 18 वां स्थान प्राप्त किया.

पढ़ें-बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में 77.74, इंटर में 82.63% छात्र पास, मुकुल टॉपर

बागेश्वर रहा अव्वल: हाईस्कूल और इंटर मीडिएट के परीक्षा परिणाणों में विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा हाइस्कूल बोर्ड में रबीना कोरंगा ने प्रदेश भर में तीसरा, जबकि बालिका वर्ग में प्रथम स्थान बनाया है. जिला प्रदेश भर में 87.05 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा. यहां के 15 बच्चे प्रदेश की मेरिट सूची में शामिल रहे. जिले में हाईस्कूल बोर्ड 4057 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें 3532 परीक्षार्थी सफल रहे.

विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएंं:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा सभी सफल छात्र-छात्राएं भविष्य में भी इसी तरह सफलता के नित नए आयामों को छुएं. सभी जीवन में एक सफल, सुयोग्य और सजग नागरिक बनें. उन्होंने कहा जो विद्यार्थी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, वह निराश न हों. सफलता एवं असफलता जीवन के दो पहलू हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details