गढ़वाल विवि में छात्रों ने कुलपति ऑफिस घेरा श्रीनगर: गढ़वाल केंद्रीय विवि में आज छात्र संघ के बैनर तले छात्रों ने जमकर हंगामा काटा. छात्र कुलपति कार्यालय के गेट पर जबरन चढ़ते हुए कुलपति कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गये. इस दौरान छात्रों की सुरक्षाकर्मियों से तनातनी भी हुई. इसके बाद भी सुरक्षाकर्मियों को पार कर छात्र ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये.
इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि कुलपति कार्यालय में होने के बाद भी छात्रों की समस्याओं को सुनने के लिए धरना स्थल नहीं आई. छात्र कई बार लिखित में शिकायत विवि के उच्च अधिकारियों को दे चुके हैं. उसके बाद भी छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है.
पढे़ं-उत्तराखंड की बेटियों ने किया कमाल, एक मनीषा बनी मिजोरम राज्यपाल की ADC, दूसरी लेफ्टिनेंट बन करेगी देश सेवा
गढ़वाल केंद्रीय विवि छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल की अगवाई में छात्रसंघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी और दूसरे छात्र अपनी 28 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा विवि में छात्रों की संख्या बढ़ी है इसलिए वे बसों की संख्या बढ़ाने, विवि में एक अतिरिक्त एम्बुलेंस सहित डॉक्टरों की तैनाती, एमएससी यौगिक साइंस कोर्स खोलने, वाटर कूलर लगाने,छात्रों के प्लेसमेंट करवाने सहित 28 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. छात्र संघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी ने कहा विवि में जितने भी वाटर कूलर लगे है उनमें पानी नहीं आता. हॉस्टलों की हालात दयनीय है.
पढे़ं-पौड़ी का साइकिलिस्ट नेशनल लेबल पर मचाएगा धमाल, अश्विन रौथाण का रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में चयन
छात्रो की मांगों के सम्बंध में प्रति कुलपति प्रो आरसी भट्ट वार्ता करने पहुंचे. उन्होंने कहा जल्द छात्रों की सभी मांगो पर कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द इस संबंध में कार्य शुरू कर दिये जाएंगे.