उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनता इंटर कॉलेज पोखरीखेत के 53 शिक्षकों का बढ़ा मान, बोले- अच्छी शिक्षा दिलाती है अच्छे मुकाम

जनता इंटर कॉलेज पोखरीखेत में भूतपूर्व और वर्तमान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने 53 शिक्षकों को गुरू सम्मान समारोह में सम्मानित किया. इस कॉलेज की स्थापना 1968 में की गई थी. जहां से काफी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. शिक्षक भी सम्मान पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं.

By

Published : Jun 16, 2019, 9:10 PM IST

जनता इंटर कॉलेज पोखरीखेत में गुरू सम्मान समारोह में 53 शिक्षक हुए सम्मानित.

पौड़ीःजनता इंटर कॉलेज पोखरीखेत में गुरू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान भूतपूर्व और वर्तमान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने 53 शिक्षकों को सम्मानित किया. शिक्षकों का कहना है कि उनके पढ़ाए छात्र-छात्राओं ने उन्हें एक मंच पर एकत्रित कर सम्मानित किया है. उनके लिए यह काफी महत्वपूर्ण पल है. साथ ही कहा कि अच्छी शिक्षा से जीवन में अच्छे मुकाम मिलते हैं.

जनता इंटर कॉलेज पोखरीखेत में गुरू सम्मान समारोह में 53 शिक्षक हुए सम्मानित.


बता दें कि पोखरीखेत में जनता इंटर कॉलेज की स्थापना 1968 में की गयी थी. इस विद्यालय से काफी छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को भूतपूर्व और वर्तमान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने मिलकर सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए गुरू सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया.

ये भी पढ़ेंःप्रकाश पंत के पीपलपानी में शामिल हुए सीएम, पिथौरागढ़ में ट्यूलिप गार्डन और टूरिज्म सेंटर बनाने का किया एलान


कार्यक्रम के संयोजक सुभाष गुसाईं ने बताया कि शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर सभी छात्र-छात्राओं से लंबे समय से चर्चा की जा रही थी. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता और स्कूल के छात्र-छात्राओं के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया है. साथ ही बताया कि इन शिक्षकों की मदद से ही आज कई छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा लेकर अपने जीवन में अच्छे मुकाम तक पहुंच गए हैं.


वहीं, शिक्षकों का कहना है कि उनके पढ़ाए छात्रों ने उन्हें सम्मानित किया है. ऐसे में वो खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में अच्छी शिक्षा दी है. जिससे वह अपने जीवन में सफल हो सके. साथ ही कहा कि उनके छात्र-छात्राओं ने उन्हें एक मंच में सम्मानित किया है. ये उनके लिए महत्वपूर्ण पल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details