सीयूईटी एग्जाम में खामियों से चढ़ा छात्रों का पारा श्रीनगर:हेनब गढ़वाल केंद्रीय विवि में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा सीयूईटी में लगातार सामने आ रही खामियों को लेकर छात्रों में आक्रोश है. आक्रोशित छात्रों ने आज प्रति कुलपति का घेराव किया. छात्रों ने कहा उनके भविष्य से किसी खिलवाड़ किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान गढ़वाल विवि प्रशासन खामियों का समाधान नहीं कर पाने को लेकर असहाय नजर आया.
एनएसयूआई के छात्र नेता सूरज नेगी, जय हो छात्र संगठन के वीरेंद्र बिष्ट व कैवल्य जखमोला के नेतृत्व में छात्रों ने गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने कहा सीयूईटी के तहत 22 से 30 जून तक बीएड व पीजी के विभिन्न विषयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होने जा ही हैं. 22 जून को बीएड की प्रवेश परीक्षा हो चुकी है, लेकिन छात्रों को सीयूईटी का प्रवेश पत्र ही नहीं मिला, जो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है. उन्होंने कहा यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि ऐसी घटनाएं सीयूईटी व्यवस्था के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित किए जाने के दौरान से ही शुरू हो गई थी.
पढ़ें-HNB केंद्रीय विश्वविद्यालय से एफिलेशन रद्द मामला: मसूरी में छात्रों ने खोला मोर्चा, उच्च शिक्षा मंत्रा का फूंका पुतला
छात्र नेता सूरज नेगी, वीरेंद्र बिष्ट, कैवल्य जखमोला ने कहा एनटीए द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के परीक्षा केंद्र मेरठ, मुरादाबाद, बरेली जैसे स्थानों पर आवंटित किए जा रहे हैं. पहाड़ की भौगोलिक परिस्तिथियों के कारण छात्र परीक्षा देने से वंचित रह रहे हैं.
पढ़ें-गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से 10 महाविद्यालयों के एफिलेशन रद्द, आक्रोशित छात्रों ने खोला मोर्चा
इस मामले में गढ़वाल विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गए थे, उनकी परीक्षा गढ़वाल विवि में करवाए जाने कर आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं.अभाविप के छात्र नेता अमन पंत ने कहा 22 जून को बीएड एवं पीजी पाठ्यक्रमों के प्रवेश परीक्षाएं हुई, लेकिन बुधवार रात्रि तक छात्रों के प्रवेश पत्र नहीं मिल पाए. जिससे छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए. उन्होंने छात्रों के प्रवेश पत्र जल्द से जल्द जारी किए जाने और परीक्षा से वंचित छात्रों को रि-शेड्यूल के माध्यम से परीक्षा दिलाए जाने की मांग की. साथ ही एनएसयूआई ने सेमस्टर परीक्षा शुल्क भरने का अंतिम अवसर प्रदान किए जाने की मांग भी की. वहीं, प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने छात्रों को एनटीए से इस संबंध में बात कर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया.