श्रीनगर:उत्तराखंड में बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने राज्य में तबाही मचा दी है. इसी बीच पौड़ी जिले के छात्र अपना चयन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और हरीश चन्द्र स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में करवाने के लिए भारी बारिश के बीच कंडोलिया मैदान (Kandoliya Sports Ground) में हो रही सेलेक्शन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस प्रारम्भिक चयन प्रकिया में 60 से अधिक छात्र क्रिकेट, फुटबॉल, एथेलेटिक जैसे खेलों का ट्रायल देकर जमकर कंडोलिया मैदान में पसीना बहा रहे हैं.
इस प्रारम्भिक ट्रायल में चयनित छात्र फाइनल ट्रायल देंगे. जिसके बाद इनका प्रवेश स्पोर्ट्स कॉलेज में हो जाएगा. इस कॉलेज में खेल का बेहतर प्रशिक्षण लेकर छात्र अपना बेहतर भविष्य इन कॉलेज में दाखिला पाकर ले सकेंगे.