उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में अजब कारनामा, जिन छात्रों ने दिए पेपर उनकी ही लगा दी अबसेंट

गढ़वाल विवि में अजब-गजब खेल चल रहा है. यहां पेपर और प्रैक्टिकल दे चुके छात्रों की ही अबसेंट लगा दी गई. इस कारण आज छात्रों ने प्रदर्शन किया.

those-students-who-gave-paper-and-practical-were-given-their-attendance-in-garhwal-university
गढ़वाल विवि में अजब-गजब कारनामा

By

Published : Sep 27, 2021, 5:46 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हाल ही में सम्पन्न हुए पेपर के बाद देखने को मिला. छात्रों ने पेपर और प्रैक्टिकल दिए लेकिन विवि ने इन छात्रों की अबसेंट लगा दी. जिससे अब छात्र परेशान हो रहे हैं. छात्रों को मानसिक दबाव से भी गुजरना पड़ रहा है. छात्र विवि के चक्कर काटते काटते थक गए हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है.

मजबूरन आज छात्रों को कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना पड़ा. छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद जब विवि में हल्ला कम नहीं हुआ तो परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को बैठक के लिए बुलाया. जहां छात्र इस बात को लेकर डटे रहे कि विवि की गलतियों का खामियाजा छात्र नहीं भुगतेंगे. ऐसे छात्र जिन्होंने परीक्षा और प्रैक्टिकल दिए हैं वो छात्र बैक पेपर नहीं देंगे. अगर विवि छात्रों को बैक पेपर देने के लिए मजबूर करता है तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

गढ़वाल विवि में अजब-गजब कारनामा

पढ़ें-भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन, दुष्यंत कुमार ने दिया 'गुरुमंत्र'

विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने बताया कि छात्रों द्वारा पेपर दिए गए लेकिन छात्रों की अबसेंट लगा दी गई. विवि इस गलती को सुधारने की बजाय छात्रों को इधर से उधर दौड़ा रहा है. जिससे छात्र मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं.

पढ़ें-राजधानी में पेड़ों को बचाने की मुहिम शुरू, रीजन फॉर क्लीन एंड ग्रीन का 'चिपको अभियान'

वहीं, विवि के छात्र प्रतिनिधि अंकित उछोली ने कहा कि छात्र किसी भी हालत में बैक पेपर नहीं देंगे. विवि स्तर से इस प्रकार की गलती हुई है जिसमें सुधार किया जाना चाहिए. विवि के परीक्षा नियंत्रक अरुण रावत ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि समस्या का जल्द हल किया जाएगा. जल्द विवि स्तर से इस समस्या के संबंध में आदेश जारी किए जाएंगे. उन्होंने कहा छात्रों को बैक पेपर नहीं देने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details