श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में लापरवाहियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हाल ही में सम्पन्न हुए पेपर के बाद देखने को मिला. छात्रों ने पेपर और प्रैक्टिकल दिए लेकिन विवि ने इन छात्रों की अबसेंट लगा दी. जिससे अब छात्र परेशान हो रहे हैं. छात्रों को मानसिक दबाव से भी गुजरना पड़ रहा है. छात्र विवि के चक्कर काटते काटते थक गए हैं, लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है.
मजबूरन आज छात्रों को कुलपति कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना पड़ा. छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद जब विवि में हल्ला कम नहीं हुआ तो परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को बैठक के लिए बुलाया. जहां छात्र इस बात को लेकर डटे रहे कि विवि की गलतियों का खामियाजा छात्र नहीं भुगतेंगे. ऐसे छात्र जिन्होंने परीक्षा और प्रैक्टिकल दिए हैं वो छात्र बैक पेपर नहीं देंगे. अगर विवि छात्रों को बैक पेपर देने के लिए मजबूर करता है तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.
पढ़ें-भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन, दुष्यंत कुमार ने दिया 'गुरुमंत्र'