श्रीनगर:विकासखंड थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पर शराब पीकर स्कूल संचालित करने का आरोप है. प्रदीप की शराब पीने की लत से बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल अवधि में शराब के नशे में धुत होकर प्रधानाचार्य बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं.
बता दें कि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साल 2008 से इस स्कूल में नियुक्त हैं, लेकिन इनकी शराब की लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ 47 छात्र रह गये हैं. आरोपी प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास करता था, लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर साल 2018 में ग्रामीणों ने उसे स्कूल में नहीं रहने दिया. तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा है.