श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने गुरुवार को कुलसचिव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुलसचिव को छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही छात्रों की समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय एक मांग पत्र भी कुलसचिव को सौंपा.
छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने कहा कि विवि ने आरटीआई का शुल्क 600 रुपए किया है, जबकि ये शुल्क 10 रुपए है. साथ ही उन्होंने कैश काउंटर पर ही डिग्री फॉर्म रखने की मांग की है. कई छात्रों ने दो बार शुल्क जमा कर दिया है. उनका एक शुल्क वापस किया जाए. इसके अलावा यूजी और पीजी के एडमिशन की तारीख को आगे बढ़ाया जाए.