पौड़ी:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में आज छात्र संघ चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. मतदान सुबह 8 बजे से 12:30 बजे तक हुआ. सुबह से ही छात्र-छात्राओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं चुनाव मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है और प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा बंद हो गया है. वहीं मतगणना भी आज ही होनी है.
इस दौरान मतदान करने पहुंची छात्रा आरजू चौहान ने बताया कि पौड़ी परिसर में छात्र संघ चुनाव होना जरूरी है. उन्होंने ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया है जो की पौड़ी परिसर में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में मदद करें और छात्रों के भविष्य को देखते हुए करियर काउंसलिंग में मदद करें. परिसर शहर से दूर होने के चलते छात्र- छात्राओं को पैदल पहुंचने में काफी दिक्कत होती है. इसलिए वह चाहती हैं कि सभी छात्र- छात्राओं के लिए बस की सुविधा मुहैया करवाई जाए.