गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित. श्रीनगरःउत्तराखंड के एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गए हैं. हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के सुधांशु थपलियाल ने जीत दर्ज की है. महासचिव पद पर एनएसयूआई की आंचल राणा ने विजय प्राप्त की है. उपाध्यक्ष पद पर छात्रम के रूपेश नेगी जीत दर्ज की है.
बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. बिड़ला परिसर के छात्रसंघ चुनाव में 6824 छात्रों ने मतदान किया. अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के सुधांशु थपलियाल ने 262 मतों से जीत दर्ज की. उन्हें 1266 मत मिले, जबकि एबीवीपी से बागी दीपक चौधरी (निर्दलीय) को 1004 मत मिले. वहीं, एबीवीपी ऋतांशु मलवाल 987 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त किया.
उपाध्यक्ष पद पर छात्रम संगठन के रूपेश नेगी 104 मतों से विजयी रहे. रूपेश को 1668 मत प्राप्त हुए. जबकि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आइसा की प्रियंका को 1564 मत मिले. महासचिव पद पर एनएसयूआई की आंचल राणा 912 मतों से विजयी रहीं. उन्हें 2000 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके विपक्ष पर उठे आर्यन छात्र संगठन के आकाश रतूड़ी को 1088 मत मिले. जबकि एआईडीएसओ संगठन की मोनिका चौहान को 365 वोट मिले.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी छात्रसंघ चुनाव:अध्यक्ष पद पर निर्दलीय ऋत्विक ने दर्ज की जीत, सह सचिव पद पर ABVP का कब्जा, NSUI का नहीं खुला खाता
तीन प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए: वहीं, सह-सचिव पद पर एबीवीपी के आदर्श चौधरी 265 मतों से विजयी रहे. उन्हें 1537 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जय हो ग्रुप के अखिलेश कुमार को 1272 मत मिले. जबकि एआईडीएसओ संगठन से कुलदीप चंद्र को 298 वोट मिले. छात्र संघ कोषाध्यक्ष पद पर स्वाती मैखुरी (एसएफआई), विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पद पर चैतन्य कुकरेती (हिमालयाज) और कार्यकारिणी सदस्य छात्रा में शिवांगी सिंह एआईडीएसओ निर्विरोध चुने गए.
शांतिपूर्ण रहा चुनाव: शनिवार को सुबह 8 बजे से मतदान प्रकिया शुरू हुई. छात्र-छात्राओं ने दोपहर 2 बजे तक मतदान किए. 6824 छात्रों में से 3316 छात्रों ने अपने मतों का प्रयोग किया. अधिकारियों की मानें तो विवि के तीनों परिसरों में शांतिपूर्वक मतदान रहा. बिड़ला परिसर में मतदान के लिए 14 बूथ बनाए गए थे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की भारी फोर्स परिसर में तैनात रही.