HNB Garhwal University में छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित श्रीनगरःउत्तराखंड के एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय एचएनबी गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित हो गई है. गढ़वाल विवि के तीनों परिसर बिरला परिसर श्रीनगर, टिहरी परिसर और पौड़ी परिसर में एक ही दिन यानी 14 अक्टूबर को मतदान होगा. इसी दिन परिणाम भी घोषणा कर दी जाएगी. जबकि, 15 अक्टूबर को जीते प्रत्याशी शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं, गढ़वाल विवि ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर आचार संहिता लगा दी है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर तिथियां घोषित कर दी. अधिसूचना के मुताबिक, आगामी 6 और 7 अक्टूबर को छात्र नेता अपना नामांकन करवाएंगे. जबकि, 8 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 9 अक्टूबर को छात्र नेता नामांकन वापस ले सकते हैं. इसी दिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. जबकि, 14 अक्टूबर को मतदान किया जाएगा. गढ़वाल विवि में 7 पदों के लिए यह चुनाव होगा. जिसमें 5000 हजार छात्र चुनाव में अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे.
छात्र संघ चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ प्रोफेसर ओके बेलवाल ने बताया कि आज से विवि में आचार संहिता लागू कर दी गई है. सभी नियम लिंगदोह समिति के तहत चुनाव में फॉलो किए जाएंगे. विवि परिसर में किसी तरह के प्रिटेंड सामग्री को चस्पा करने की अनुमति नहीं होगी. इस पर चुनाव समिति विशेष नजर रखे हुए हैं. उन्होंने बताया कि अभी मात्र छात्र संघ चुनाव को लेकर ही अधिसूचना जारी की गई है. महासंघ के चुनाव को लेकर विवि की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं.
ये भी पढ़ेंःHNB Garhwal University में अब बिना CUET के होंगे एडमिशन, PG में छात्रों को मिलेगा 5% का वेटेज
ओके बेलवाल ने बताया कि विवि में 9 पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई जा रही है. जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि (यूआर) के पद पर छात्र चुनाव लड़ेंगे. गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता वरिष्ठ प्रोफेसर बीपी नैथानी ने बताया कि पूरे चुनाव नियम कानूनों के तहत करवाए जाएंगे. इसके लिए स्थानीय प्रशासन की भी मदद ली जा रही है.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तैयारी उन्होंने बताया कि अभी तक 2200 छात्रों ने अपने आईडी कार्ड बना दिए हैं. 12 अक्टूबर तक छात्रों के आईडी कार्ड बनाए जाएंगे. बिना आईडी कार्ड के किसी को भी मतदान का अधिकार नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि विवि में 5000 से ज्यादा वोटरों की संख्या है. इसके लिए विवि ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. विवि की चुनाव समिति पूरे चुनाव में अपनी-अपनी निगाह बनाए हुए हैं.