पौड़ी: गढ़वाल क्षेत्र स्थित एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. वहीं आज ही चुनाव परिणाम भी निकाले जाएंगे. यूनिवर्सिटी में गढ़वाल के दुरस्थ क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. लेकिन एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज भी कई समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. जिनके निराकरण के लिए छात्र नेता समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं.
एचएनबी पौड़ी में छात्र संघ चुनाव संपन्न, नतीजों का बेसब्री से इंतजार
गढ़वाल क्षेत्र स्थित एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं. वहीं आज ही चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी में गढ़वाल के दुरस्थ क्षेत्रों से छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. लेकिन एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज भी कई समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. जिनके निराकरण के लिए छात्र नेता समय-समय पर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं.
पढ़ें: राज्यपाल बनाए जाने के बाद कोश्यारी के घर में लगा समर्थकों का तांता, विपक्षी नेताओं ने दी बधाई
गौर हो कि एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में चुनाव मतदान के लिए सुबह से ही छात्र-छात्राओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है. इस बार होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशी मैदान में हैं, दोनों प्रत्याशी के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. वहीं छात्रसंघ चुनाव के मतदान परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.