श्रीनगर :हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि में परीक्षा फार्म की तिथि बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों का लेकर छात्र कई दिनों से विवि परिसर में आंदोलन कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण छात्रों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. वहीं अब छात्र सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध जता रहे हैं. इन छात्रों को सोशल मीडिया पर अब गढ़वाल विवि के छात्रों का भी समर्थन मिला है.
HNB के छात्रों ने सोशल मीडिया पर हैशटैग आंदोलन चला कर की विवि प्रशासन से ये मांग बता दें कि गढ़वाल विवि में भी कोरोना वायरस के चलते अभी तक छात्रों की परीक्षाएं नही हो सकी हैं. जिसको देखते हुए विवि अब छात्रों के परीक्षा फार्म ऑनलाइन के जरिए भरवा रहा है, लेकिन छात्रों का कहना है कि क्षेत्र में नेट कनेक्टिविटी कमजोर होने के कारण फॉर्म भरने में काफी दिक्कत आ रही है. जिसके कारण फार्म भरने की तारीख को बढ़ाया जाए, साथ ही छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाय.
ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस ने जन समस्या व स्कूली फीस वसूली को लेकर DM से की शिकायत, सीएम को भेजा पत्र
वहीं, बीते दिनों आंदोलनकारी छात्रों ने कोरोना महामारी के चलते आंदोलन को पांचवे दिन समाप्त कर दिया था, लेकिन छात्र अब सोशल मीडिया पर आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन में छात्र हाथों में तख्तियां लेकर (मैं छात्र संघ की सभी मांगों का समर्थन करता हूं ) सोशल मीडिया पर हैशटैग आंदोलन चला रहे हैं. इन छात्रों को सोशल मीडिया पर भी समर्थन मिल रहा है.
गढ़वाल विवि के विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली का कहना है कि छात्र संघ पदाधिकारियों ने कोरोना वायरस के चलते आंदोलन बंद किया है, लेकिन ये आंदोलन सोशल मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ रहा है. जिसे विवि के और छात्रों का समर्थन मिल रहा है.