उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में पिता की लाइसेंसी राइफल से छात्र को लगी गोली, गंभीर घायल, हायर सेंटर रेफर

पौड़ी में छात्र ने पिता की लाइसेंसी रायफल से खुद को नुकसान पहुंचाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया गया है. हालत गंभीर बनी हुई है. आत्महत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है.

pauri
pauri

By

Published : Jul 31, 2023, 7:00 PM IST

पौड़ी में पिता की लाइसेंसी राइफल से छात्र को लगी गोली.

पौड़ी:मुख्यालय पौड़ी शहर में एक छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी रायफल से खुद पर हमला कर आत्महत्या की कोशिश की. छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. छात्र शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है. बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटने के बाद छात्र ने आत्मघाती कदम उठाया है. आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो बेटे को देखकर उनके हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में परिजनों ने छात्र को जिला अस्तपाल पहुंचाया. पुलिस के मुताबिक, रायफल 315 बोर की बताई जा रही है.

सोमवार दोपहर को जिला मुख्यालय पौड़ी के मिशन चोपड़ा निवासी 15 वर्षीय अर्पित पुत्र सुनील सिंह ने खुद को पिता की लाइसेंसी 315 बोर रायफल से खुद पर हमला कर आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक, छात्र द्वारा खुद पर हमला करने के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद से पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबकि छात्र 10वीं का छात्र है. पौड़ी कोवताली के एसआई सोमवीर सिंह ने बताया कि अपने बयान में छात्र ने बताया कि ऐसा उसने सुसाइड करने के मकसद से किया है. एसआई ने बताता कि छात्र गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में पुरोला-नौगांव रोड पर कार गहरी खाई में गिरी, हिमाचल के दो लोग घायल

जिला अस्पताल के एमएस अड्डा बाला विजय बाबू ने बताया कि छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. घटना के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. एसडीएम सदर मुक्ता मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं. पुलिस घटना के बाद छानबीन में जुट गई है. परिजनों से इसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के अनुसार मामले में अभी तक किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.
ये भी पढ़ेंःविकासनगरः नदी में नहाने गया दस साल का बच्चा बहा, घंटों सर्च अभियान के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details