उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र

लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर स्कूली छात्र-छात्राएं भी आज धरने पर बैठे.

Student protest demanding the construction of a bridge in Langurgad river
लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र

By

Published : Mar 21, 2021, 4:45 PM IST

कोटद्वार: जुवा ग्राम सभा के ग्रामीणों का लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण को लेकर धरना सातवां दिन भी जारी रहा. इस दौरान प्राथमिक विद्यायल जुवा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुवा, आरटीआई दुगड्डा के छात्र छात्रायें भी लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ धरना पर बैठे.

पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना सातवां दिन जारी रहा. सातवें दिन धरना स्थल पर छोटे-बड़े स्कूलों की छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. स्कूली छात्र छात्राओं ने कहा कि गांव से सड़क 7 किलोमीटर दूर है. गांव के रास्तों पर झाड़ी, गुलदार व अन्य जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. जिसके कारण हम स्कूल भी नहीं जा सकते. जिसके कारण हमारी पढ़ाई भी बाधित होती है. बरसात के मौसम में जब नदी में पानी भर जाता तो हमारे परिजन हमें कंधों पर बैठाकर स्कूल पहुंचाते हैं. हमारी सरकार से एक ही मांग है कि लंगूरगाड़ नदी पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण करें.

धरने पर बैठे छात्र.

पढ़ें-रावल ने नये सीएम का जताया आभार, योगी से शास्त्र के अनुसार राम मंदिर निर्माण की मांग
छात्रों ने कहा पुल के निर्माण से गांव का विकास होगा. लोगों को रोजगार भी मिलेगा. वैसे ही गांव में बेरोजगारी बहुत है. पुल का निर्माण अगर हो जाता है तो गांव के लोग अपना रोजगार कर सकते हैं, जैसे दूध डेयरी, कृषि, हमारी खेती में जो सब्जी उगती है उसे वे बाजार तक पहुंचाकर पैसा कमा सकते हैं.

पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण

स्कूली छात्रा सुमन ने बताया कि 20 साल पहले गांव की सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन अभी तक लंगूरगाड़ नदी में पुल का निर्माण नहीं हुआ. सुमन ने बताया कि बरसात के मौसम में जिन गांववासियों की तबीयत खराब होती है वह गांव छोड़कर शहर में अपने रिश्तेदारों निकल जाते हैं, ताकि जब उन्हें कोई दिक्कत परेशानी हो तो डॉक्टर को आसानी से दिखा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details