श्रीनगर: दिल्ली जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में अब उत्तराखंड के छात्र संगठन भी उतर गए हैं. आज गढ़वाल विवि के छात्र संगठन, डीएसओ छात्र संगठन ने पहलवानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन दिया. इस दौरान छात्रो ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कल देर रात जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों से मारपीट और उनको धरना स्थल से पुलिस द्वारा जबरन हटाने का भी विरोध किया. छात्रों ने कहा जनता की आवाज को यूं ही नहीं दबाया जा सकता.
डीएसओ छात्र संगठन से जुड़ी मोनिका चौहान ने कहा भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जगह धरने पर बैठे पहलवानों पर सरकार द्वारा कार्रवाई की गई है, जो बताती है कि सरकार किस तरह से देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार करती है. यही हाल प्रदेश में बेरोजगार लोगों के साथ किया जा रहा है. यहां भी बेरोजगारों पर सरकार द्वारा लाठी बरसाई जाती है.
ये भी पढ़ें:किसानों ने दूध का भुगतान न होने पर किया प्रदर्शन, आंचल डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग