उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: पहलवानों के समर्थन में उतरे छात्र संगठन, बृजभूषण के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में छात्र संगठन भी उतर आया है. आज श्रीनगर में कई छात्र संगठनों ने पहलवानों का समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Etv Bharat
पहलवानों को समर्थन में उतरे छात्र संगठन

By

Published : May 4, 2023, 3:24 PM IST

Updated : May 5, 2023, 2:34 PM IST

पहलवानों को समर्थन में उतरे छात्र संगठन

श्रीनगर: दिल्ली जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में अब उत्तराखंड के छात्र संगठन भी उतर गए हैं. आज गढ़वाल विवि के छात्र संगठन, डीएसओ छात्र संगठन ने पहलवानों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन दिया. इस दौरान छात्रो ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कल देर रात जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों से मारपीट और उनको धरना स्थल से पुलिस द्वारा जबरन हटाने का भी विरोध किया. छात्रों ने कहा जनता की आवाज को यूं ही नहीं दबाया जा सकता.

डीएसओ छात्र संगठन से जुड़ी मोनिका चौहान ने कहा भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जगह धरने पर बैठे पहलवानों पर सरकार द्वारा कार्रवाई की गई है, जो बताती है कि सरकार किस तरह से देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ अपमानजनक व्यवहार करती है. यही हाल प्रदेश में बेरोजगार लोगों के साथ किया जा रहा है. यहां भी बेरोजगारों पर सरकार द्वारा लाठी बरसाई जाती है.
ये भी पढ़ें:किसानों ने दूध का भुगतान न होने पर किया प्रदर्शन, आंचल डेयरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

छात्र नेता कुलदीप रमोला ने कहा सरकार की ये नाइंसाफी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे प्रदेश में आज डीएसओ छात्र संगठन पहलवानों के साथ खड़ा है. बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर खिलाड़िया ने यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्हें उनके पद से हटाने और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

खिलाड़ियों का आरोप है कि अध्यक्ष रहते हुए बृजभूषण सिंह ने महिला रेसलर्स का शारीरिक और मानसिक शोषण करते थे. जिसके विरोध में कुश्ती खिलाड़ी आंदोलन कर रहे हैं. वे बृजभूषण सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी कर रहे है.

Last Updated : May 5, 2023, 2:34 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details