श्रीनगरःहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Garhwal Central University) में नया विवाद सामने आया है. ताजा मामला छात्र की कॉपी बिना जांचे ही जीरो नंबर (Zero number given without checking copy) देने का है. मामले का पता तब चला जब छात्र ने आरटीआई के तहत अपनी कॉपी मांगी. छात्र ने जब कॉपी देखी तो पता चला कि कॉपी बिना चेक किए ही जीरो नंबर दिए गए हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिकायत मिलने पर जांच की बात कही है.
HNB केंद्रीय विवि का नया कारनामाः बिना कॉपी चेक किए दे दिए जीरो नंबर, RTI में खुलासा - HNB विवि का नया कारनामा
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि (HNB Garhwal University) में बिना कॉपी चेक किए जीरो नंबर देने का मामला (Case of giving zero number without checking copy) सामने आया है. मामले का खुलासा छात्र द्वारा मांगी गई आरटीआई से हुआ है. छात्रों ने विवि से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने ऐसे प्रोफेसरों पर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के तहत, गढ़वाल विवि के बीजीआर कैंपस के बीएससी 5th सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र रितेश गुसाईं (BSc student Ritesh Gusain) ने बताया कि जब उसका रिजल्ट आया तो भौतिक विज्ञान में उसे जीरो नंबर दिए गए. जबकि उसे विश्वास था कि उसका पेपर अच्छा गया है. इस पर रितेश ने आरटीआई के जरिए अपनी कॉपी मांगी तो पता चला कि उसकी कॉपी का मूल्यांकन किए बिना ही उसे जीरो नंबर दे दिए गए.
इस संबंध में गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी ने भी विवि से अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि ऐसा एक मामला नहीं है. उन्होंने बताया कि बहुत से छात्र उनके पास इस तरह की शिकायत लेकर आए हैं, जिसमें छात्रों को बहुत कम नंबर दिए गए हैं. जबकि उन्होंने पेपर अच्छे से दिया है. उन्होंने ऐसे प्रोफेसरों पर कार्रवाई की मांग की है. उधर गढ़वाल केंद्रीय विवि के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पोस्ट एग्जाम विजय पाल भंडारी ने कहा कि अभी उनके पास इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. अगर शिकायत मिलती है तो मामले में कॉपी को फिर से चेक करवाया जाएगा.