श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर छात्र नेताओं में रोष है. गुस्साए छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया. छात्र नेताओं ने जल्द चुनाव कराने की मांग की है.
गढ़वाल विवि के निवर्तमान छात्र संघ महासचिव प्रदीप रावत के नेतृत्व में छात्रों ने विवि गेट के सामने डीएसडब्ल्यू का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदीप रावत ने कहा कि गढ़वाल विवि प्रशासन छात्र संघ चुनाव की जगह छात्र परिषद के गठन करने की बात कर रहा है. छात्रों का कहना है कि किसी भी कीमत पर छात्रसंघ चुनाव की परंपरा को खत्म नहीं होने दिया जाएगा.