उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, 5 खिलाड़ियों का बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल में चयन - बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल

युवाओं में फुटबॉल खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए दिल्ली से बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल की टीम पौड़ी पहुंची. यहां पौड़ी कंडोलिया मैदान में 60 बाल खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया, जिसमें से 5 छात्रों का चयन कर लिया गया है.

60 फुटबॉल खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल.

By

Published : May 21, 2019, 2:01 PM IST

पौड़ी:जिले में युवाओं और बच्चों का फुटबॉल खेल के प्रति लगाव पहले से ही रहा है. यहां के खिलाड़ी अपने अच्छे खेल प्रदर्शन के चलते सेना में चयनित होते हैं तो कुछ खिलाड़ी आज विदेशों में अपना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन करने के लिए बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल दिल्ली की टीम पौड़ी पहुंची. टीम ने यहां पौड़ी कंडोलिया मैदान में 60 बाल खिलाड़ियों का ट्रॉयल लिया, जिसमें से 5 छात्रों का चयन हो गया है. इसके साथ ही चयनित छात्रों को निशुल्क शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पौड़ी के कंडोलिया मैदान में साल 2005 से 2008 के बीच जन्मे बच्चों के लिए ये ट्रायल प्रक्रिया रखी गई थी. पहाड़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए यह बेहतर मौका था कि वह अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर बाईचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल के लिए अपना चयन करवाएं. इस ट्रायल में 60 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया, जिसमें 5 खिलाड़ियों का ही चयन हुआ है, जिन्हें दिल्ली में निशुल्क शिक्षा और प्रशिक्षण देकर उनके खेल को और निखारा जाएगा.

60 फुटबॉल खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल.

ये भी पढ़ें:बागेश्वर के जंगलों में भीषण आग, रिहायशी इलाकों पर मंडराया खतरा

दिल्ली से आए ट्रेनर नीतीश डिमरी ने बताया कि ट्रॉयल में जितने भी खिलाड़ी पहुंचे थे, उनमें से अधिकतर खिलाड़ियों का खेल काफी बेहतर रहा. इन खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. साथ ही आने वाले समय में इन चयनित खिलाड़ियों की प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया जाएगा. दिल्ली में चयनित छात्रों को निशुल्क शिक्षा और खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे उनके खेल को और बेहतर कर उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details