उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को कम करने की मांग - Students demonstrated at university gate

गढ़वाल केंद्रीय विवि के छात्रों ने फीस वृद्धि को कम करने और परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाने की मांग की है.

HNB garhwal university
हेनब गढ़वाल यूनिवर्सिटी

By

Published : Jul 2, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jul 2, 2021, 10:45 AM IST

श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के DSO छात्र संगठन ने विश्वविद्यालय में हो रही फीस वृद्धि को गैर जरूरी बताया है. छात्रों ने इस संबंध में छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर प्रदर्शन कर अपना रोष व्यक्त किया. साथ ही छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है.

बता दें कि, हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जून थी. छात्रों का तर्क है कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र पर्वतीय क्षेत्र से आते जो नेटवर्क में आने वाली दिक्कतों के चलते अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं. ऐसे में छात्रों की मांग है कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए.

फीस वृद्धि को कम करने की मांग.

ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: स्कूटी से निकला सांप, मचा हड़कंप

दरअसल, हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के DSO छात्र संगठन ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने और फीस कम करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र के गांव में साइबर केंद्रों के अभाव के चलते छात्र छात्र परीक्षा फॉर्म अभी तक नहीं भर पाए हैं लिहाजा, विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा फॉर्म भरने की तिति बढ़ाए.

ये भी पढ़ें: शिमला समझौता: जिसे ना जाने कितनी बार तोड़ चुका है पाकिस्तान

वहीं, छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में इन दिनों शैक्षणिक गतिविधियां बंद है तो छात्रों से विश्वविद्यालय प्रशासन मन मर्जी की फीस ले रहा है. कोरोना काल में सभी के आर्थिक हालात खराब हैं. जिससे छात्र फीस वहन करने में असमर्थ हैं. छात्रों की मांग है कि प्रशासन बढ़ी हुई फीस कम करे.

Last Updated : Jul 2, 2021, 10:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details