कोटद्वार: जशोधरपुर सिडकुल के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए स्ट्रीट लाइटों में से अधिकांश लाइट खराब हो गई है. जिसके चलते सिडकुल परिसर में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं, सिडकुल प्रशासन का कहना है कि खराब लाइटों का एस्टीमेट बना लिया गया है और हेडक्वाटर भेज दिया गया है. बजट मिलते ही सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी.
बता दें कि जशोधरपुर सिडकुल लगभग 81 एकड़ भूमि पर बना हुआ है. सिडकुल के सौंदर्यीकरण को लेकर साल 2016-16 में परिसर में किनारे 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी. जिसमें से लगभग 90 लाइटें ठीक तरीके रखरखाव न किए जाने के कारण खराब हो गई हैं. खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण शाम होते ही सिडकुल परिसर में अंधेरा परसर जाता है.