पौड़ी: थलीसैंण ब्लॉक के तीन गांवों में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा (stray dog terror in Thalisain) है. आवारा कुत्ते अभी तक 8 लोगों को काटकर घायल कर चुके (dogs bitten 8 people) हैं. कुत्तों के हमले में घायल तीन ग्रामीणों को देघाट और पांच ग्रामीणों को बुंगीधार अस्पताल में भर्ती कराया है.
तीनों गांवों में कुत्तों का आतंक इस कदर है कि ग्रामीण डर के मारे बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं. विकासखंड थलीसैंण के चौथान पट्टी स्थित जैंती, डांग और किमवाड़ी गांव में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जिनसे लोग काफी डरे हुए हैं. जैंती गांव के ग्रामीण बलवंत सिंह जेंतवाल ने बताया कि जैंती गांव में भागुली देवी, विमला देवी, डांग गांव में ग्रामीण ठाकुर सिंह और किमवाड़ी गांव में आवारा कुतों ने हमला कर हीरा सिंह, आनंद सिंह नेगी, केशर सिंह, कला देवी व भीम सिंह को घायल कर दिया है.
पढ़ें-स्कूल जाने के लिए यहां बच्चे रोज खेलते हैं मौत का खेल, बांस बल्ली के सहारे चल रही जिंदगानी