श्रीनगर:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे देश में लागू लॉक डाउन के कारण आम आदमी को खाने पीने के लिए तो परेशान होना पड ही रहा है, साथ ही पशुओं को भी चारे आदि का संकट है. ऐसे में शहर के कुछ युवा मदद के लिए आगे आ रहें हैं. जिला प्रशासन का ध्यान वर्तमान में विभिन्न वर्ग के लोगों को भूख से बचाने पर ही केन्द्रित है. लेकिन शहरी में घूमने वाले वाले गोवंश व अन्य पशुओं की तादात काफी है.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है.लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर सहित सड़कों पर खुले में घूम कर रहे गौवंश व अन्य पशुओं के लिए समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में क्षेत्र के कुछ युवाओं इन पशुओं व दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद के लिए आगे आए है. ये युवा बड़ी संख्या में इन लोगों के लिए आटा, दाल, चावल, तेल आदि चीज़ों की व्यवस्था कर प्रशासन को इनको बांटने के लिए दे रहे है. जिनसे इन गरीब लोगों की मदद हो रही है.