उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉक डाउन: असहाय लोगों और मवेशियों की मदद को आगे आए युवा - Corona Virus

श्रीनगर के युवाओं ने शुक्रवार को दिहाड़ी मजदूर और खुले में घूम कर रहे गौवंश व अन्य पशुओं को चारा व खाने की व्यवस्था की है. इन युवाओं को देखकर मवेशी भी इकट्ठा हो जाते है.

srinagar
आवारा मवेशियों को लॉक डाउन के कारण नहीं मिल पा रहा चारा, युवा कर रहे है मदद

By

Published : Apr 3, 2020, 1:14 PM IST

श्रीनगर:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते पूरे देश में लागू लॉक डाउन के कारण आम आदमी को खाने पीने के लिए तो परेशान होना पड ही रहा है, साथ ही पशुओं को भी चारे आदि का संकट है. ऐसे में शहर के कुछ युवा मदद के लिए आगे आ रहें हैं. जिला प्रशासन का ध्यान वर्तमान में विभिन्न वर्ग के लोगों को भूख से बचाने पर ही केन्द्रित है. लेकिन शहरी में घूमने वाले वाले गोवंश व अन्य पशुओं की तादात काफी है.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है.लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूर सहित सड़कों पर खुले में घूम कर रहे गौवंश व अन्य पशुओं के लिए समस्या खड़ी हो गई है. ऐसे में क्षेत्र के कुछ युवाओं इन पशुओं व दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद के लिए आगे आए है. ये युवा बड़ी संख्या में इन लोगों के लिए आटा, दाल, चावल, तेल आदि चीज़ों की व्यवस्था कर प्रशासन को इनको बांटने के लिए दे रहे है. जिनसे इन गरीब लोगों की मदद हो रही है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में सफर कर रहे 35 लोगों का पुलिस ने पकड़ा, किया 14 दिन के लिए क्वारंटाइन

बीते दिनों बाजार की राह से गुजरते लोग तथा आस-पास के वाले लोग रोटी आदि खाद्यों भी डाल जाते थे. लेकिन 22 मार्च से लोगों के घरों से ही नहीं निकल पाने के चलते चाह कर भी घरों के बाहर चारा नहीं डाल पा रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र के युवा,आयुष मिया,सुधीर जोशी, डब्बू बहुगुणा, विनीत पोस्ती कार्तिकेय बहुगुणा सहित दिहाड़ी मजदूरों और जरुरतमंद लोगों के लिए राशन सामाग्री की व्यवस्था कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details