उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा दर्शन बैंड पर संचालित स्टोन क्रशर सीज, प्रशासन और खनन विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई - Deputy Director Mining Dinesh Kumar

श्रीनगर में क्रशर नीति और खनन नियमावली का उल्लंघन करने पर अक्षता स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है. उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह और उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार ने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाईं.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Apr 5, 2022, 8:35 AM IST

श्रीनगर:प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने पर गंगा दर्शन बैंड पर संचालित स्टोन क्रशर को सीज कर दिया है. यह क्रशर कांग्रेस नेता का बताया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने पर अन्य क्रशरों पर भी जुर्माना लगाएगा.

उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह और उपनिदेशक खनन दिनेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में स्थपित स्टोन क्रशरों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान गंगा दर्शन बैंड पर स्थित अक्षता स्टोन क्रशर में काफी कमियां पाई गईं. क्रशर में कच्चे रास्ते, टैंपर प्रूफ इलेक्ट्रॉनिक मीटर न होना, पानी का नियमित छिड़काव न होना और अभिलेख रखरखाव सही न होने के साथ मौके पर मानक से अधिक खनन सामग्री का भंडारण पाया गया.

गंगा दर्शन बैंड पर संचालित स्टोन क्रशर सीज.

इसके बाद राजस्व निरीक्षक ने भी भूमि का निरीक्षण किया. इसमें भी प्रशासन को नेगेटिव रिपोर्ट मिली. जिसके बाद बीते रोज एसडीएम और उप निदेशक खनन ने पुन: क्रशर का निरीक्षण किया. रिपोर्ट में नियमों के उल्लंघन की प्रारंभिक पुष्टि होने पर क्रशर को सीज कर दिया गया.
पढे़ं- उत्तराखंड में फिलहाल गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, चिलचिलाती धूप के साथ लू के थपेड़े बढ़ाएंगे परेशानी

एसडीएम सिंह ने बताया कि भूमि संबंधी प्रकरण की विस्तृत जांच की जाएगी. अगर राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट की पुष्टि होती है, तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ढामक व डुंगरीपंथ सहित अन्य क्रशरों का निरीक्षण किया गया है. इनमें कुछ क्रशर रेलवे प्रोजेक्ट के भी हैं. क्रशरों में कमियां पाई गई हैं. संबंधित पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही रिपोर्ट बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details