कोटद्वारः जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में राज्य कर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. आज सुबह 10 बजे राज्य कर विभाग के कर्मचारी करीब 12 गाड़ियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. टीम ने उत्तरांचल आयरन एंड स्पात स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की. फैक्ट्री में टीम को कुछ अनियमितताएं मिली हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कर की टीम ने सुबह 10 औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर सबसे पहले उत्तरांचल आयरन एंड इस्पात स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की. घंटों तक चली छापेमारी में अधिकारियों ने फैक्ट्री के ऑफिस में रखी फाइलों को खंगाला. छापेमारी की सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कई स्टील प्लांटों के संचालक फरार हो गए. ज्वाइंट कमिश्नर डॉ सुनीता पांडे ने बताया कि उत्तरांचल आयरन एंड स्पात फैक्ट्री के कागजातों की अन्य राज्यों में मिली अनिमितताओ के आधार फैक्ट्री में छापेमारी की गई है.