उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वारः औद्योगिक क्षेत्र में राज्य कर विभाग की छापेमारी, कई फैक्ट्री संचालक मौके से फरार - raid in Uttaranchal Iron and Spat Steel Factory

राज्य कर विभाग की टीम ने कोटद्वार में उत्तरांचल आयरन एंड स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की. फैक्ट्री में टीम को कुछ अनियमितताएं मिली हैं.

Kotdwar news
Kotdwar news

By

Published : Jan 23, 2021, 5:51 PM IST

कोटद्वारः जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में राज्य कर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया. आज सुबह 10 बजे राज्य कर विभाग के कर्मचारी करीब 12 गाड़ियों के साथ औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. टीम ने उत्तरांचल आयरन एंड स्पात स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की. फैक्ट्री में टीम को कुछ अनियमितताएं मिली हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, राज्य कर की टीम ने सुबह 10 औद्योगिक क्षेत्र पहुंचकर सबसे पहले उत्तरांचल आयरन एंड इस्पात स्टील फैक्ट्री में छापेमारी की. घंटों तक चली छापेमारी में अधिकारियों ने फैक्ट्री के ऑफिस में रखी फाइलों को खंगाला. छापेमारी की सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कई स्टील प्लांटों के संचालक फरार हो गए. ज्वाइंट कमिश्नर डॉ सुनीता पांडे ने बताया कि उत्तरांचल आयरन एंड स्पात फैक्ट्री के कागजातों की अन्य राज्यों में मिली अनिमितताओ के आधार फैक्ट्री में छापेमारी की गई है.

उन्होंने कहा कि दो घंटे की जांच में फैक्ट्री में काफी अनियमितता पाई गई हैं. फाइलों की जांच के बाद ही निष्कर्ष निकलेगा कि फैक्ट्री मालिक ने राज्य कर के साथ कितना बड़ा घोटाला किया है.

पढ़ेंः देहरादून में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक, विस्तारीकरण पर बात

छापेमारी टीम में कमिश्नर राज्य कर अधिकारी डॉ. अहमद इकबाल, ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. सुनीता पांडे, डिप्टी कमिश्नर रोशन लाल त्रिवा, डिप्टी कमिश्नर मनीष मिश्रा, डिप्टी कमिश्नर धर्मेन्द्र चौहान, डिप्टी कमिश्नर बीर सिंह सहित 20 अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details