उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: धन सिंह रावत ने विकास कार्यों का लिया जायजा, पालिका ईओ को लगाई फटकार - Dhan Singh Rawat takes stock of development work

रविवार को श्रीनगर विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने विकासकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पालिका ईओ को जमकर फटकार लगाई.

Dhan Singh Rawat check  development works in Srinagar Garhwal
धन सिंह रावत ने विकासकार्यों का लिया जायजा

By

Published : Sep 13, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Sep 13, 2020, 8:12 PM IST

श्रीनगर:रविवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एक दिवसीय श्रीनगर प्रवास रहा. इस दौरान उन्होंने श्रीकोट में निर्माणाधीन स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. साथ में उन्होंने क्षेत्र के विकासकार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर उन्होंने श्रीनगर पालिका के ईओ को जमकर फटकार लगाई.

श्रीनगर में हो रहे विकासकार्यों की जानकारी लेने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री ने आधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने संयुक्त अस्पताल के निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि संयुक्त अस्पताल को जल्द जिला अस्पताल बनाया जाएगा. उन्होंने रेशम विभाग को एनआईटी को दी जा रही भूमि के बदले दूसरी भूमि के चयन के लिए कहा.

धन सिंह रावत ने विकास कार्यों का लिया जायजा

ये भी पढ़े:उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं

धन सिंह रावत ने नगर पालिका श्रीनगर के ईओ को साफ-सफाई की व्यवस्था पर जमकर फटकार लगाई. उन्होंने ईओ को सफाई व्यवस्था को लेकर ठोस रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया. वहीं, श्रीनगर में बढ़ रहे कोरेना संक्रमण के मामलों पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल सीएम रावत से जानकारी ली.

Last Updated : Sep 13, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details