श्रीनगर:उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने पांच आईसीयू बेड का शुभारंभ किया. जिसकी लागत लगभग ₹40 लाख रुपए है, इससे श्रीनगर के आसपास के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा.
उच्च शिक्षा आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर का उप जिला चिकित्सालय जोकि 16 करोड़ की लागत से बनाया गया है. उसमें डॉक्टरों, कर्मचारियों के साथ-साथ उपकरणों का भी होना अति आवश्यक है. इसलिए पहले डिजिटल एक्स रे मशीन, फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर, एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि उपकरण दिए गए हैं. पांच आईसीयू बेड का शुभारंभ भी कर दिया गया है. जिससे श्रीनगर क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को तुरंत ही इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी की जो कमियां अस्पताल में है, उन्हें भी जल्द दूर किया जाएगा.
श्रीनगर को मिला पांच बेड का आईसीयू, राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया उद्घाटन - श्रीनगर में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने आइसीयू का किया उद्घाटन
राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीनगर में पांच आईसीयू बेड का शुभारंभ किया.
धन सिंह रावत ने आइसीयू का किया उद्घाटन
पढ़े:सीबीआई के नए चीफ बने सुबोध जायसवाल
इस मौके पर उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के सीएमएस गोविंद पुजारी, नोडल अधिकारी डॉ. कमलेश भारती, आईसीयू इंचार्ज डॉ.निशा,फिजिशियन अजय गोयल, सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा, अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष नगमा तौफीक, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, नगर महामंत्री मानव सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे.