पौड़ी: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा पौड़ी की तरफ से रामलीला मैदान में राज्य स्तरीय गढ़देश सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न राज्यों से पदाधिकारियों ने शिरकत की. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अधिकारी व कर्मचारी लंबे समय से राज्य और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें सकारात्मक परिणाम नहीं मिल पाया है, जिसके चलते आज सभी लोगों ने संयुक्त रूप से एक सम्मेलन का आयोजन किया.
वहीं, इस सम्मेलन की मदद से प्रदेश सरकार को अवगत कराना है कि पुरानी पेंशन न मिलने से सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों और कर्मचारियों के समक्ष काफी परेशानियां खड़ी हो रही हैं और उनका भविष्य अंधेरे में है. इस दौरान राष्ट्रीय पुरानी पेंशन संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का हक है और वह इस हक को दिला कर रहेंगे.