देहरादून : आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) है. उत्तराखंड गठन को आज 22 साल पूरे हो चुके हैं. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने देहरादून पुलिस लाइन में रैतिक परेड (Rathical Parade at Dehradun Police Line) में शिरकत की. राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने रैतिक परेड की सलामी ली. इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालयों में धूमधाम से राज्य स्थापना दिवस मनाया गया.
महिला कांग्रेस ने महिलाओं के साथ मनाया स्थापना दिवस:मसूरी में महिला कांग्रेस ने दूधली गांव में महिलाओं के साथ स्थापना दिवस मनाया. इस मौके पर मसूरी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसवीर कौर ने महिलाओं को पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा राज्य के विकास के लिए महिलाओं की अग्रणी भूमिका रही है. राज्य आंदोलन में भी महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा 22 सालों में जिस तेजी से उत्तराखंड का विकास किया जाना चाहिए था वह विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा अभी भी प्रदेश में बिजली पानी की कमी है. कई जगह सड़कों का बुरा हाल हैं. स्वास्थ का भी हाल बेहाल है. कई अस्पतालों में डाक्टर तो हैं परंतु पैरामेडिकल स्टाफ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं हैं. यही हाल मसूरी उप जिला चिकित्सालय अस्पताल का है, जहां कर्मचारियों की भारी कमी है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होने कहा सरकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पिछले 22 सालों में जरूर कई योजनाओं के तहत विकास कार्य किए गए हैं परंतु अभी भी प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर कोई काम नहीं हुआ है.
आम आदमी पार्टी ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन:राज्य स्थापना दिवस के मौके आम आदमी पार्टी ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. दर्शन लाल चौक स्थित पंचायती मंदिर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता एकत्रित हुए. जहां सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया गया. इस दौरान प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने कहा राज्य बने 22 साल हो गए हैं लेकिन यहां के आंदोलनकारियों को अभी तक न्याय नहीं मिला है. आज भी यहां का युवा दूसरे प्रदेशों में जाकर रोजगार करते हैं. जब से प्रदेश में डबल इंजन की सरकार आई है तब से मातृशक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती है. उन्होंने कहा आज महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी का आलम यह है कि हमारे युवा साथी पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा प्रदेश में घोटालों में फंसी सरकार के सामने यूकेएसएसएससी प्रकरण हो या फिर विधानसभा में भर्ती घोटाला इन सब की पोल खुल गई है. भाजपा सरकार अपनी विफलता के लिए खुद की पीठ थपथपा रही है.
पौड़ी में लखपति दीदी के समूहों की महिलाएं सम्मानित: जिला मुख्यालय पौड़ी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में परिवहन, समाज कल्याण व जनपद के प्रभारी मंत्री चंदनराम दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने लखपति दीदी के समूहों की महिलाओं के सम्मानित किया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक व भवन की चाभी प्रतीक स्वरूप भेंट की. कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाभार्थियों को 5-5 हजार की सहायता राशि के चेक प्रदान किये. साथ ही लखपति दीदी योजना के तहत पौड़ी, पाबौ, कोट और थलीसैंण ब्लाक के 20 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: अजीत डोभाल-प्रसून जोशी समेत 9 को उत्तराखंड गौरव सम्मान, पुलिस अधिकारी भी सम्मानित
टिहरी में प्रेमचंद अग्रवाल का विरोध:टिहरी में भी राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. टिहरी के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करके जिले के सभी विभागों के स्टाल देखे. उत्तराखंड प्रदेश के सभी लोगों व अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम में सबसे कम उम्र के राज्य उत्तराखंड आंदोलनकारी देवेंद्र नौडियाल ने प्रभारी मंत्री के हाथों से सम्मानित होने का विरोध किया. जिसके बाद टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने देवेंद्र नौड़ियाल को शॉल भेंट की.
अगस्त्यमुनि खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन:राज्य के 22वें स्थापना दिवस को अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राज्य स्थापना दिवस पर जहां खेल विभाग की ओर से विभिन्न विधाओं में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, वहीं विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, महिला स्वयं सहायता समूहों व ग्राम प्रधानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. साथ ही जनपद के शहीद राज्य आंदोलनकारी यशोधर बेंजवाल की पत्नी उमा देवी बेंजवाल व अशोक कैशिव के भाई मनोज कैशिव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट का आयोजन किया. कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत, अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. राज्य स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया. इनमें बाल विकास विभाग में कार्यरत सरिता देवी व सुनीता देवी सहित खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ में जीतपाल सिंह, कुशाल सिंह बिष्ट, हेमंत कुमार तिवारी, प्रीतम पंवार, पंकज बुटोला, अब्दुल कादिर, गजेंद्र प्रसाद उनियाल, हिमांशु नौटियाल, रवींद्र सिंह नेगी, दीपेंद्र सिंह, विपिन रावत आदि सहित कुल 30 कार्मिकों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छः कृषक, उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन ग्राम प्रधान, स्वच्छता पखवाड़े के तहत तीन ग्राम पंचायतों, जिनमें जखोली विकास खंड के अंतर्गत मवाणगांव, ऊखीमठ की त्यूड़ी तथा अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत फलई को सम्मानित किया गया. तीन महिला मंगल दल तथा 10 पीआरडी स्वयं सेवकों को भी पुरस्कृत किया गया. साथ ही 10 पुलिस जवान, आठ सफाई कार्मिकों को भी उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवस: राज्य ने 23वें साल में किया प्रवेश, ये है आंदोलन की पूरी कहानी