श्रीनगर:प्रदेश के गढ़वाल रीजन के लिए अच्छी खबर है. गढ़वाल मंडल के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला क्रिटिकल केयर यूनिट खुलने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार ने जमीन देख दी है. एक माह के अंदर इस यूनिट के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 50 बेड की व्यवस्था की गई है. क्रिटिकल केयर यूनिट में कार्डियो के साथ न्यूरो की भी सुविधाएं मरीजों को दी जाएंगी. क्रिटिकल केयर यूनिट पहाड़ी शैली में बनाया जाएगा. इसके बनने से जनपद रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली और टिहरी के मरीजों को लाभ मिलेगा, जो मरीज गंभीर अवस्था में श्रीनगर रेफर किये जाते हैं, उन्हें एक ही छत के नीचे इलाज मिल सकेगा.
पढ़ें-International Yoga Day: हर की पैड़ी पर पहली बार मनाया योग दिवस, ये बोले गिरिराज