उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: पुलिस और सफाई कर्मियों के बीच हुआ समझौता, काम पर लौटे सभी कर्मचारी - corona lockdown

महिला सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट मामले में पुलिसकर्मी ने माफी मांग ली है. जिसके बाद से अब सभी सफाई कर्मचारी अपने कामों पर रविवार को वापस लौट गए.

kotdwar
कोटद्वार

By

Published : May 3, 2020, 2:19 PM IST

Updated : May 3, 2020, 2:28 PM IST

कोटद्वार: नगर निगम कोटद्वार की सफाई कर्मचारी के साथ महिला पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता किये जाने का मामला सामने आया था. जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. इस दौरान पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में अब समझौता हो गया है. पुलिसकर्मी ने सफाईकर्मी से माफी मांग ली है. पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारियों के बीच माफीनामा करवाकर समझौता करवा दिया. जिसके बाद से सफाई कर्मचारी अपने काम पर लौट गए हैं.

बीती देर शाम को कोटद्वार निगम की महिला सफाई कर्मचारी अपने काम से वापस घर लौट रही थी. तभी गश्त से लौट रही महिला पुलिसकर्मी ने सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की थी, जिस पर आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने रविवार से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया था. जिसकी सूचना पुलिस के उच्च अधिकारियों को प्राप्त हुई, तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाई कर्मचारियों को समझाने में लगे रहे. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

काम पर लौटे सभी कर्मचारी.

पढ़ें:हरिद्वार: रेड जोन में आने से लोगों में बेचैनी, मदन कौशिक ने जल्द ऑरेंज जोन में आने की जताई उम्मीद

मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम कोटद्वार के सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशि ने बताया कि हम लोग भी बात को आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं. सभी सफाई कर्मचारियों का पुलिस के साथ समझौता हो गया है. लॉकडाउन के चलते जनता के मान सम्मान पर ठेस न पहुंचे इसलिए सभी कर्मचारी काम पर लौट आए हैं. पुलिस ने हमारे कर्मचारियों के साथ जो देर शाम को व्‍यवहार किया है वह गलत है. उस पर पुलिस ने कर्मचारी से माफी मांग ली है.

Last Updated : May 3, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details