उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीडीएस बिपिन रावत के नाम समर्पित स्टेडियम, 8 जनवरी को सीएम धामी करेंगे उद्घाटन - Stadium dedicated to martyr General Bipin Rawat

श्रीनगर गढ़वाल में बन रहा स्टेडियम शहीद जनरल बिपिन रावत (Martyr General Bipin Rawat) के नाम पर समर्पित होने जा रहा है. इस नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. आज स्टेडियम का उच्च शिक्षा मंत्री धन रावत ने निरीक्षण किया.

सीडीएस बिपिन रावत
सीडीएस बिपिन रावत

By

Published : Jan 5, 2022, 2:53 PM IST

श्रीनगरःदेश का पहला स्टेडियम शहीद जनरल बिपिन रावत (Martyr General Bipin Rawat) के नाम पर समर्पित होने जा रहा है. इस नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. श्रीकोट में बने इस स्टेडियम का उच्च शिक्षा मंत्री धन रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के बचे हुए कार्यों को दो दिन के भीतर पूरे करने के निर्देश रेलवे विकास निगम को दिए. बता दें कि, इस स्टेडियम को 8 जनवरी को प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए खोल दिया जाएगा.

वहीं, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्टेडियम को बनाने में 86 करोड़ रुपये की धन राशि का खर्चा आया है. इसमें रात्रि के समय भी खेल गतिविधियों को जारी रखा जा सकता है. ये पर्वतीय क्षेत्र का पहला ऐसा स्टेडियम है जिसमें रात्रि के समय भी खेल गतिविधियों का आयोजन संभव हो सकेगा. इस स्टेडियम में एक साथ 1 हजार से अधिक लोग खेलों का लुत्फ ले सकेंगे.

CDS बिपिन रावत के नाम पर स्टेडियम

पढ़ें:राजनाथ सिंह को सौंपी गई CDS बिपिन रावत के हेलिकाप्टर क्रैश की जांच रिपोर्ट

उच्च शिक्षा मंत्री धन रावत ने कहा कि स्टेडियम का उद्घाटन 8 जनवरी को मुख्यमंत्री पुस्कर सिंह धामी के हाथों किया जाएगा. स्टेडियम के बनने से पहाड़ की प्रतिभाओं को स्टेडियम के जरिए खेल गतिविधियों को जारी रखने का मंच मिल सकेगा. प्रदेश स्तरीय खेल आयोजन श्रीनगर में ही आयोजित होंगे. इससे प्रतिभाओं को मंच मिलेगा.

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया था. इसमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं. इस घटना में बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई थी. हादसे में जख्मी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (captain varun singh) का भी बेंगलुरु सैन्य अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details