श्रीनगरःदेश का पहला स्टेडियम शहीद जनरल बिपिन रावत (Martyr General Bipin Rawat) के नाम पर समर्पित होने जा रहा है. इस नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. श्रीकोट में बने इस स्टेडियम का उच्च शिक्षा मंत्री धन रावत ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के बचे हुए कार्यों को दो दिन के भीतर पूरे करने के निर्देश रेलवे विकास निगम को दिए. बता दें कि, इस स्टेडियम को 8 जनवरी को प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए खोल दिया जाएगा.
वहीं, अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस स्टेडियम को बनाने में 86 करोड़ रुपये की धन राशि का खर्चा आया है. इसमें रात्रि के समय भी खेल गतिविधियों को जारी रखा जा सकता है. ये पर्वतीय क्षेत्र का पहला ऐसा स्टेडियम है जिसमें रात्रि के समय भी खेल गतिविधियों का आयोजन संभव हो सकेगा. इस स्टेडियम में एक साथ 1 हजार से अधिक लोग खेलों का लुत्फ ले सकेंगे.