पौड़ी: शहर के सेंट थॉमस स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमाने ढंग से फीस में अतिरिक्त शुल्क लेने का आरोप लगाया है. अभिभावकों ने पौड़ी विधायक से इस मामले में लिखित शिकायत कर उच्चाधिकारियों से जांच कराये जाने की मांग उठाई है. वहीं, विधायक ने मुख्य शिक्षाधिकारी को मामले की जांच कर जल्द ही रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये हैं. सेंट थामस स्कूल पौड़ी इन दिनों विवादों के चलते एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है.
मंगलवार को स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर उनके पाल्यों से फीस के रूप में अतिरिक्त धनराशि वसूलने का आरोप लगाया है. अभिभावकों ने इस मामले की लिखित शिकायत पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से की है. शिकायत में कहा गया है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा कम्पोजिट शुल्क के नाम पर अतिरिक्त धनराशि वसूल रहा है. कहा कि जब स्कूल द्वारा पठन-पाठन, टयूशन, लाइब्रेरी तथा बस फीस के रूप में शुल्क लिया जाता है.